एक समय था जब मैंने दुनिया को अलविदा कहने का विचार कर लिया था ! - There was a time when I thought of saying goodbye to the world!
एक समय था जब मैंने दुनिया को अलविदा कहने का विचार कर लिया था| क्योंकि मेरे ठीक होने की उम्मीद ना के बराबर थी लेकिन आयुर्वेदिक किडनी ट्रीटमेंट लेने से मानों किसी ने जिंदा लाश में जान डाल दी हो| मेरा नाम ज़ुबैर मलिक है| मैं बिजनौर, उत्तरप्रदेश का रहने वाला हूँ| मैं कंप्यूटर हार्डवेयर और मोबाइल रिपेयर का काम करता हूँ| मेरा काम ही कुछ ऐसा है कि कब पूरा दिन निकल जाता हैं कुछ पता ही नहीं चलता| सारा दिन बस दुकान पर ही बैठा रहता हूँ| मेरे घर से मेरी दुकान भी ज्यादा दूर नहीं है इसलिए ज्यादा चलना-फिरना भी नहीं हो पता है| एक दिन मैं दुकान पर बैठा था कि मेरे पेट में दर्द होने लगा और मेरा पूरा शरीर पसीने से भीग गया| कुछ देर के बाद मैं पेशाब करने गया तो देखा पेशाब का रंग हल्का लाल सा था मुझें लगा शायद गर्मी के कारण ऐसा हो रहा हो| फिर जब मैं घर पहुंचा मैंने अपने छोटे भाई को बताया उसने कहा, ‘अगर ज्यादा तबीयत खराब हैं तो डॉ. को क्यों नहीं दिखा लेते ! मैंने सोचा, अब इतनी छोटी-सी बात के लिए डॉ. से क्या पूछना ! कुछ दिनों तक तो मेरी तबीयत ठीक रही| लेकिन कुछ दिनों के बाद मुझें घबराहट और पेशाब करने में जल...